कुछ हॉटस्पॉट जोन में बढ़ सकता है प्रतिबंध

दिल्‍ली (Rashtra Pratham): कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ने के साथ-साथ हॉटस्पॉट इलाकों में भी बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी दिल्ली की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि यहां के 11 जिलों में से 10 जिले अति संवेदनशील हैं।

दिल्ली सरकार ने तो अति संवेदनशील इलाकों में ऑपरेशन शील्ड चलाया है। जिसके जरिए वह कोरोना को रोकने का प्रयास कर रहे है। प्रशासन के सख्त आदेश और अनुपालन से ही हॉटस्पॉट इलाके कोरोना मुक्त हो सकते हैं।अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अगर एक भी कोरोना का नया मामला बिगड़ने पाया तो 28 दिन की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।

जिसका मतलब है कि थमी हुई दिल्ली कुछ वक्त के लिए फिर से ठहर जाएगी और 3 मई को समाप्त होने वाला लॉकडाउन कुछ इलाकों के लिए बढ़ जाएगा। हालांकि इस बात की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं है। यह मौजूदा हालातों की समीक्षा के आधार पर कहा गया है।उम्मीद जताई जा रही है कि सील किए इलाकों में से कुछ इलाके अगले महीने तक कोरोना मुक्त हो सकते हैं। यह उन लोगों के लिए राहत से कम नहीं होगा जो वहां पर प्रतिबंधों के साथ रह रहे हैं।