खबरें देश की (Rashtra Pratham): राफेल लड़ाकू विमान को अंबाला एयरबेस पर औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली की मौजूदगी में सर्वधर्म पूजा की गई।
चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच में राफेल लड़ाकू विमान का भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होने को बहुत बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि अंबाला एयरबेस पर सभी 5 राफेल लड़ाकू विमान को वाटन कैनन से सलामी दी गई। इससे पहले एयर-शो हुआ, जिसमें राफेल लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई।