पीएम नरेंद्र मोदी का करगिल युद्ध पर संदेश

खबरें देश की (Rashtra Pratham): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों को रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित कर रही है।

भारतीय सैनिकों के करगिल की चोटियों से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के बाद 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध को समाप्त घोषित किया गया था।भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए इस दिन को ‘करगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

मोदी ने ट्वीट किया, “करगिल विजय दिवस पर, हम हमारे सशस्त्र बलों के साहस एवं दृढ़ निश्चय को याद करते हैं जिन्होंने 1999 में हमारे राष्ट्र की दृढ़तापूर्वक रक्षा की थी। उनका पराक्रम पीढ़ियों को प्रेरित करता है।” उन्होंने कहा कि वह इस बारे में और अधिक बात अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में करेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ हैशटेग ‘करेज इन करगिल’ का प्रयोग किया।