नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी, प्राइवेट सेक्टर की ऊर्जा का करें सम्मान

Main Stories (Rashtra Pratham )  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने कोविड के दौरान देखा है कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार ने देश को सफल बनाने के लिए एक साथ काम किया है। इससे विश्व स्तर पर देश की सकारात्मक छवि बनाई गई है। कई राज्यों ने तेजी से विकास की दिशा की तरफ काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य एक साथ मिलकर काम करें और विकास प्राइम एजेंडा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सहकारी संघवाद (Cooperative federalism) को और अधिक सार्थक बनाना और यही नहीं हमें प्रयत्न पूर्वक प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद (Competitive cooperative federalism) को न सिर्फ राज्यों के बीच, बल्कि डिस्ट्रिक्ट तक ले जाना है। ताकि विकास की स्पर्धा निरंतर चलती रहे।प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 से ग्रामीण और शहरी भारत में 2.4 करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं। एक और पहल चल रही है जिसमें भारत में छह राज्यों में आधुनिक तकनीक से मकान बनाए जा रहे हैं। कुछ महीनों में नए मॉडल के साथ मजबूत घर बनाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अस्तित्व में आने के बाद से पिछले 18 महीनों में ही 3.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को पाइप कनेक्शन के साथ जोड़ा गया है। भारत नेट योजना भी हमारे गांवों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए एक प्रमुख परिवर्तनशील सुविधा बन गई है। ऐसी सभी योजनाओं में केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे तो काम की गति भी बढ़ेगी।