Main Stories (Rashtrapratham): नासिक के ज़ाकिर हुसैन अस्पताल से ऑक्सीजन टैंक रिसाव की घटना सामने आ रही है। आपको बता दें कि आधे घंटे के लिए ऑक्सीज़न सप्लाई रोकने के कारण 22 मरीजों की मौत हो गई है।
इसकी पुष्टि नासिक डीएम ने की है। बता दें कि जब यह सप्लाई रोकी गई तब कई मरीज वेंटिलेटर पर थे। इम मामले को लेकर अब जांच शुरू हो गई है।