सरकार ने हेल्थ और ऑटो पॉलिसीधारकों को दी राहत

खबरें देश की (Rashtra Pratham): कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन-1 का समाप्ति के बाद सरकार ने दूसरे चरण के अंतर्गत 19 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है।  लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है और एहतियात के तौर पर लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। लेकिन ऐसे में अगर आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराने की तारीख आ गई है और आपको अपना प्रीमियम भरना है तो परेशान होने की अब बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने पॉलिसीधारकों को स्वास्थ्य-मोटर बीमा पॉलिसी रिन्यू करने के लिए अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय ने ऐसे पॉलिसीधारक जिनकी स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसी लॉकडाउन के कारण रिन्यू नहीं हो पाई थीं, उन पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए राहत देते हुए 15 मई तक का समय दिया गया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि पॉलिसी के रिन्यूअल के लिए 15 मई या इससे पहले 15 पेमेंट करने की अनुमति दी गई है।