दिल्ली (Rashtra Pratham): देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार के स्कूलों को बेघर लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए अस्थायी तौर पर शेल्टर होम में बदला जा रहा है। केयर टेकर विनय कुमार स्टीफन ने बताया कि हर कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सिर्फ 5-5 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।
इन शेल्टर होम में आने वाले लोगों को तीनों टाइम का खाना दिया जाएगा।इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में बड़े स्तर पर खाना तैयार किया जा रहा है। वहीं, 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अप्रैल महीने के लिए राशन अभी से बंटवाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वालों को अगले महीने के लिए 50 प्रतिशत अतिरिक्त राशन मिलेगा। प्रति व्यक्ति साढ़े सात किलो राशन दिया जा रहा है, जो कि सामान्य से डेढ़ गुणा ज्यादा है।