CBI हेडक्वार्टर के आसपास लगी धारा 144

दिल्ली पुलिस ने जहां दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को हिरासत में लिया है। उनके अलावा सांसद संजय सिंह, विधायक कुलदीप कुमार, दिल्ली पांडेय और मेयर शैली ओबेरॉय को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक दयाल सिंह कॉलेज के पास, गोल्फ कोर्स के पीछे रोक दिया गया है। आप पार्टी के नेताओं ने अपील की कि सभी क्रांतिकारी साथी जल्द से जल्द शांतिपूर्वक दयाल सिंह कॉलेज, गोल्फ कोर्स पर पहुँचें। बता दें कि दयाल सिंह कालेज के पास आप के विधायक, पार्षद व अन्य समर्थक सड़क पर बैठ गए है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनाती है। पुलिस की तरफ से 5 मिनट के अंदर जगह खाली नहीं करने पर आप समर्थकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी जिसके बाद अब आप समर्थकों व नेताओ को नज़दीकी पुलिस थाने ले जाने की कार्रवाई की गई है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया से हो रही पूछताछ के विरोध में कार्यकर्ता मनीष के समर्थन में पोस्टर लेकर गए थे। पोस्टर पर लिखा दिखा कि, मैं और मेरा परिवार मनीष सिसोदिया के साथ है। बता दें कि मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान कई नेता भी सीबीआई दफ्तर पहुंचे और दफ्तर के बाहर घरना देना शुरू कर दिया था।

धारा 144 लागू की गई

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए दक्षिण दिल्ली के जिले में धारा 144 लागू कर दी थी। आधिकारिक आदेश के मुताबिक कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई कार्यालयों की ओर रास्ता प्रवर्तित किया गया।