Main Stories (Rashtra Pratham):- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में तीन पब्लिक मीटिंग और एक रोड शो करने पहुंचे हैं। दार्जीलिंग में गृह मंत्री शाह ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस, कम्युनिस्ट और दीदी(ममता बनर्जी) ने दार्जिलिंग के विकास पर पूर्ण विराम लगा दिया है। देश बहुत आगे निकल गया, मेरा दार्जिलिंग वहीं का वहीं रह गया। अमित शाह ने कहा कि दार्जीलिंग ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
दार्जिलिंग से मैं कह कर जाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आंदोलन के जितने भी मुकदमें किसी भी गोरखा भाई पर है, सबके सब एक सप्ताह के अंदर वापस लेने का काम भाजपा करेगी।एनआरसी को लेकर अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर अमित शाह ने कहा कि इसे लागू करने का अभी कोई प्लान नहीं है। अगर ये आया भी तो मैं भरोसा दिलाता हूं कि एनआरसी से गोरखा लोगों को कोई दिक्कत नहीं होग।
अमित शाह ने कहा कि बंगाल चुनाव हम सभी की एक प्रकार से परीक्षा है। भाजपा और गोरखा की एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास टीएमसी और दीदी ने किया है। दीदी और टीएमसी को मुंहतोड़ जवाब देना है। उनको समझाना है कि ऐसे जुल्म करके आप हमें तोड़ नहीं सकती। चाय बागान श्रमिकों के साथ बंगाल में बहुत शोषण हुआ। चाय बागानों के मजदूरों का वेतन हम बढ़ाकर 350 रुपये तक ले जाने का हमारा संकल्प है।