हाथ जोड़ने पर भी नहीं माने उपद्रवी -दिल्ली हिंसा

मौजपुर में सोमवार को उग्र भीड़ अचानक इलाके के कुछ घरों में घुस गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उस वक्त घरों में मौजूद लोगों ने उनके कई बार हाथ-पैर जोड़े, पर उन्होंने किसी पर रहम नहीं किया।मौजपुर में उपद्रवियों ने अपने इलाके में दूसरे गुट से संबंधित लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की। आलम यह था कि घरों में घुस रहे उपद्रवियों को रोकने के लिए घरवाले छतों से हाथ जोड़ रहे थे, लेकिन उपद्रवी नहीं माने। बवाल के दौरान घरवालों ने चीख-चीखकर पुलिस से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। काफी देर तक चले इस बवाल के बाद पुलिस ने लाठी फटकारकर भीड़ को खदेड़ दिया।मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास जारी उपद्रव के दौरान रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को आई कार्ड देखने के बाद आगे जाने दिया जा रहा था। सीएए समर्थकों को जैसे ही अहसास होता कि सामने वाला सीएए विरोधी है तो उसकी जमकर धुनाई की जा रही थी। उनकी पिटाई के बाद सभी घायलों को पुलिस को सौंप दिया जाता था। पुलिस उन्हें अस्पताल भेजने के बजाय एक किनारे बिठा रही थी। वहीं एक दफा भीड़ ने एक सीएए समर्थक को ही दौड़ा लिया। यह देखने के बाद लाउडस्पीकर से उसके सीएए समर्थक होने की सूचना प्रसारित की गई। तब कही जाकर भीड़ ने उसे जाने दिया।