खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, मची चीख पुकार

आगरा के थाना डौकी क्षेत्र स्थित फतेहाबाद रोड धमोटा गांव के पास राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक पलट गई। बस पलटने के बाद उसमें बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया है। बस पलटने से उसमें बैठे 5 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पडुआपुरा के रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोग दो दिन पूर्व बस में सवार होकर खाटू श्याम दर्शन करने गए थे। विगत रात्रि सभी लोग बस में सवार होकर खाटू श्याम के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे, कि रास्ते में अचानक थाना डौकी क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग  धमोटा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई ।विद्युत पोल से टकराने के बाद बस खाई में पलट गई। ऐसा बताया गया है कि चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है।बस पलटने से उसमें सवार तकरीबन आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं, घायल होने वाले श्रद्धालुओं में चालक संदीप पुत्र जगपाल उम्र 24, शिवम् पुत्र देवेंद्र उम्र 4, रेखा शर्मा पत्नी पहलाद शर्मा उम्र 45, सोनी पुत्री जगपाल उम्र 20, शिवानी पुत्री जगपाल उम्र 16, ख़ुशी पुत्री देवेंद्र उम्र 6 एवं अन्य तीन चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ईश्वरी देवी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया गया है।