किसानों के लिए लाए जा रहे तीन कृषि विधेयकों को लेकर राज्यसभा में चर्चा हुई शुरू

 Main Stories (Rashtra Pratham) किसानों के लिए लाए जा रहे तीन कृषि विधेयकों को लेकर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 प्रस्तुत किया। नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयक को लेकर कहा कि ये दोनों बिल ऐतिहासिक हैं और किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं। इस बिल के माध्यम से किसान अपनी फसल किसी भी जगह पर मनचाही कीमत पर बेचने के लिए आजाद होगा। इन विधेयकों से किसानों को महंगी फसलें उगाने का अवसर मिलेगा।