लायंस क्लब दिल्ली वेज ने जिम्बाब्वे के महामहिम उच्चायुक्त – जीएम चिपारे का स्वागत समारोह एवं “एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2020″ विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर आयोजित किया ।
“एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2020” का आयोजन विभिन्न उद्यमियों को सम्मानित करने और सत्कार करने के लिए किया गया था, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और किसी न किसी तरह से समाज के हित में कार्य भी कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में मेहमानों की एक विशाल आकाशगंगा देखी गई, जिन्होंने चार्टर अध्यक्ष गौरव गुप्ता के अथक प्रयासों की सराहना की, जो समाज के परिवर्तन निर्माताओं और उद्यमियों को सम्मानित करने की महान पहल कर रहे हैं । महामहिम राजदूत , उच्चायुक्त अर्जेंटीना के – महामहिम डैनियल चुबुरू, म्यांमार – महामहिम क्यॉ आंग, पापुआ न्यू गिनी – पौलियास कोर्न ओबीई, नाइजीरिया – मेजर जनरल क्रिस संडे ईज़े और कामर्स के संघ महामहिम केएल गंजु ने कार्यक्रम की शोभा अपनी उपस्थिति से बढ़ाई । इस आयोजन में गैबॉन के दूतावास के सीडीए – जोसेफिन, सीरिया के उप राजदूत और बुर्किनो फासो के राजनयिक – कूलिबली डी हर्वे और इजिप्ट के राजनयिक – मोहम्मद शौकर नाडा की उपस्थिति भी देखी गई ।
इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे । मेहमानों की शानदार आकाशगंगा में LCIF ट्रस्टी – लायन अरुणा अभय ओसवाल, CBI के पूर्व निदेशक – डीआर कार्तिकेयन, डॉ. संदीप मारवाह, अंजना कुठियाला, श्रीमती एंका वर्मा, मेजर जनरल दिलावर सिंह, विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी, और काज़ेम समंदरी, लायन गवर्नर एमएल अरोड़ा, मीना गुप्ता, आईजी-सीआरपीएफ विक्रम सहगल, डॉ. दीपाली भारद्वाज और नीतू और संजय सिंघल शामिल हुए । इस कार्यक्रम की रचना पूर्व मिस इंडिया – सिमरन आहूजा ने की थी। बॉलीवुड सिंगर मंदाकिनी बोरा, ऑल डेट जैज़ – मलिका बेग और बेबी रितिका द्वारा लाइव परफॉर्मेंस की गई। एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड 2020 के विजेता अरुशी निशंक, उपेन्द्र राय, डॉ. दीपिका कृष्णा, शिवानी मलिक, मिली ऐश्वर्या, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. मीना महाजन, अनीता मुकीम, राजेश गुप्ता, जान्हवी कौर, डॉ असलम परवेज आज़ाद, एपी श्रीथर, अधिवक्ता भवना बजाज, डॉ गायत्री तिवारी, अधिवक्ता इंद्रकांत शर्मा, और इंदु और अरविंद बंसल, कंचन लूथरा, कपिल अग्रवाल, कपिल कुमार शर्मा, कोमल गुप्ता, नीरू खेरा, नितेश चौहान, पूनम दुनेजा, डॉ. प्रेमलता वर्मा, डॉ. प्रिया वार्ष्णेय, प्रियंका टंडन, रीमा जैन, . रुचिका ढींगरा अरोड़ा, साक्षी कोहली, शीला चौधुरी, शोभना महनसरिया, श्वेता दीवान, सुभाष जिंदल, सलाहकार सुल्तान हबीब और विनीता जिंदल थे । स्वागत भाषण चार्टर अध्यक्ष – लायन गौरव गुप्ता और नेहा सिंह कंबोज ने दिया। लायन केएल मल्होत्रा ने भारत और जिम्बाब्वे के बीच मजबूत संबंधों के बारे में जानकारी दी । लायन डॉ. विनोद के वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम को सभी आमंत्रित और उपस्थित लोगों द्वारा अच्छी तरह से सराहा गया और इसे एक बड़ी सफलता माना गया।