हिंसा की आग में झुलस रहा बंगाल

पश्चिम बंगाल में एक इलाका है- तेलनीपाड़ा। ये हुगली जिले के चंदर नगर में आता है। यह इलाका बीते दो दिनों से सुर्खियों में है। दरअसल, इस इलाके से सांप्रदायिक हिंसा की ख़बर आई है। उपद्रवियों ने यहां के कई इलाके में बमबाजी करते हुए दर्जनों दुकानों को लूट कर उसमें आग लगा दी। जबकि दंगाइयों ने कई घरों को भी आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक घटनाओं में कई लोग जख्मी भी हुए है। आरोप है कि हमलावरों ने पुलिस पर भी बमबाजी की तथा उन्हें भी अपना निशाना बनाया।भाजपा नेता मुकुल राय के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्य सरकार पर कानून- व्यवस्था संभालने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राय के अलावा प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी, सांसद लॉकेट चटर्जी, सांसद अर्जुन सिंह व विधायक सब्यसाची दत्ता शामिल थे।