उत्तर प्रदेश के औरैया में सपा नेता के इशारे पर भाई ने रविवार को एक अधिवक्ता और उसकी बहन की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी। अब उस घटना का 29 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 29 सेकेंड के इस वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद दो शव जमीन पर गिरते हुए साफ नजर आ रहे हैं।औरैया नारायनपुर मोहल्ला में अधिवक्ता व उनकी चचेरी बहन की हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर एमएलसी कमलेश पाठक के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा है। इसको लेकर पुलिस अधिकारी भी सतर्क हैं और इस वीडियो को साक्ष्य के तौर पर प्रयोग कर उसे विवेचना में शामिल करने की बात कह रहे हैं।