भारतीय सेना के एक जवान में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। जवान लद्दाख स्काउट का है। जवान के पिता हाल ही में ईरान से लौटे थे। वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जवान का इलाज चल रहा है। वहीं उनकी पत्नी, बहन सहित अन्य परिजनों को कोरेंटाइन किया गया है।लद्दाख में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जवान के साथ रहे सेना के जवानों की एकांतवास में निगरानी व जांच चल रही है।केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कोरोना वायरस के मद्देनजर वैष्णो देवी यात्रियों के लिए अर्द्धकुंवारी स्थित प्राकृतिक गर्भजून गुफा को बंद और अटका आरती को संक्षिप्त कर दिया गया है। गुफा के पास श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से दान पत्र लगाकर भक्तों को बाहर से ही कुछ दूरी से दर्शन करने के लिए कहा गया है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब तक आठ संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। जीएमसी कठुआ में दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है। दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कठुआ के लखनपुर में बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है। उधर, सेना 1000 लीटर विशेष केमिकल दिल्ली से श्रीनगर 18 मार्च को लाने पर सहमत हुई है। स्थानीय प्रशासन ने सेना की चिनार कोर से इसके लिए आग्रह किया था।