सिक्किम सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब तक राज्य में आने वाले 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है लेकिन संक्रमण का कोई भी मामला सामना नहीं आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उत्तरी, राममन, रंगपो, रेशी और मेली चौकियों पर कुल 69,734 वाहनों को जांच के लिए रोका गया और 4,06,993 यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा चुकी है लेकिन सिक्किम में अभी तक संक्रमण के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने गुरुवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि ये मरीज अस्पताल की एक अलग मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं और इस वार्ड का बाकी के अस्पताल से कोई संपर्क नहीं है।जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध मरीज बुधवार को जीएमसी पहुंचे। तीनों संदिग्धों में से दो ईरान और एक दक्षिण कोरिया की यात्रा कर लौटा है। जीएमसी में तीनों के खून के सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की लेबोरेटरी में भेजा गया है। तीनों संदिग्धों को अपने-अपने घरों पर एकांत में रखने के साथ-साथ सर्विलांस टीमें उनकी सेहत की निगरानी कर रही हैं। जम्मू संभाग में अब तक 12 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें आठ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मीट, अधपका मांस और मछली खुले में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि यह वायरस मीट के जरिए न फैले। होटल और रेस्त्रां को साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखने का निर्देश दिया है।