राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर से दुष्कर्म के आरोप में कोच गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल क्लासिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता-2020 में हिस्सा लेने गई हरियाणा की 19 वर्षीय राष्ट्रीय महिला बॉक्सर ने अपने कोच पर चलती ट्रेन में छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कोलकाता से वापस लौटने के बाद पीड़िता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में कोच के खिलाफ शिकायत दी। पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया है।  रेलवे पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी कोच की पहचान सोनीपत, हरियाणा के लल्हेड़ीकलां गांव निवासी संदीप मलिक के रूप में हुई है। संदीप बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को कोचिंग देता है।
पीड़िता इसी अकादमी से बॉक्सिंग की कोचिंग ले रही थी। 27 फरवरी को हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम कोलकाता में आयोजित क्लासिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता- 2020 में हिस्सा लेने के लिए गई थी। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोच संदीप ने दुरंतो ट्रेन में उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं कोलकाता में रहने के दौरान भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
13 मार्च को पीड़िता नई दिल्ली रेलवे थाना में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद उसका अदालत में 164 के तहत बयान दर्ज करवाया। उसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए 16 मार्च को आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।