Main Stories (Rashtra Pratham) केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित उनके आवास पर लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी। 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।