राजीव गांधी की खींची तस्वीर ट्वीट कर राहुल ने साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर मंगलवार को सवाल किया कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी द्वारा लद्दाख के पैंगोंग त्सो (झील) की ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह भी कहा कि ‘चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ हम एकजुट खड़े हैं।’
कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है?’’ गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प के बाद से गांधी और कांग्रेस पार्टी सरकार से लगातार यह सवाल कर रही है कि चीन ने कितने क्षेत्र पर कब्जा किया है। पार्टी झड़प से पहले से भी यह सवाल पूछती रही है।