Main Stories योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चौथा बजट पेश किया। इसे उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। बजट में 10,967.80 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं का प्रावधान।उत्तर प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2020—21 के लिये 5,12,860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया।पीएम आवास योजना के लिए 6240 करोड़ की व्यवस्था की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 35 करोड़ रुपये। नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 81 करोड़ रुपये। अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये। गन्ना किसानों के लिए सरकार ने तोहफा दिया है। शुगर मिलों के लिए बजट का प्रस्ताव। गन्ना की कीमत 325 रुपये प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव।