ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों को अपडेट कर दिया है। बीते शुक्रवार महाराष्ट्र में राज्य का बजट पेश किया गया जिसमें फ्यूल पर लगने वाले वैट में कटौती की गई है। इस कारण महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है। आइये जानते हैं कि मुंबई के साथ-साथ कौन से शहर में फ्यूल सस्ता हुआ है।
इस बदलाव के साथ महाराष्ट्र में पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। आपको बता दें कि VAT लगने के कारण हर राज्य में फ्यूल की कीमतें अलग-अलग होती है। ऐसे में अपने गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले अपने शहर में फ्यूल के दाम जांच लें।