भारत में प्रतिदिन PCR टेस्ट करने की क्षमता 1.4 लाख

Main Stories (RASHTRAPRATHAM) : भारत में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली पीसीआर जांच की संख्या 50 लाख से पार चली गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2.66 लाख से पार चले गए हैं।

आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि नौ जून तक 50,30,700 नमूनों की जांच की गई है। सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,41,682 नमूनों की जांच की गई है। जांच करने की क्षमता प्रतिदिन बढ़ाकर 1.4 लाख की गई है। 553 सरकारी और 231 निजी प्रयोगशालाएं जांच में लगी हुयी हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन दो लाख जांच करने की क्षमता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।