Main Stories (Rashtra Pratham) दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को किसानों के त्योहार ‘नुआखाई’ की बधाई व शुभकामनाएं दीं और अन्नदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही देश का पेट भरता है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नुआखाई का यह विशेष मौका हमारे किसानों की मेहनत का पर्व है। उनके ही प्रयासों से देश का पेट भरता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह शुभ दिन सभी के जीवन में समृद्धि लाए और सभी को अच्छी सेहत प्रदान करे। नुआखाई जुहार।’’ ‘नुआखाई’ देश के कई इलाकों खासकर ओडिशा में प्रमुख तौर पर मनाए जाने वाला कृषि त्योहार है। इसमें फसलों, अच्छी बारिश और खेती के लिए अनुकूल मौसम के लिए देवताओं की पूजा कर आभार व्यक्त करते हैं। परंपरा के अनुसार, किसान अपनी पहली फसल का अन्न देवताओं को चढ़ाते हैं। परिवार का मुखिया घर के देवता की पूजा करता है और चावल व अन्य भोज्य पदार्थ अर्पण करके प्रसाद के तौर पर इनका परिजनों में वितरण करता है।