मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला ने नहर में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। घटना के वक्त वहां टहल रहे पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया। पुलिस ने उससे पूछताछ की। वो बीएसएफ जवान की पत्नी है। घर से नाराज होकर आई थी।मामले के अनुसार थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव भांवत के समीप नहर पुल पर शनिवार सुबह तकरीबन सात बजे चौकी इंचार्ज भांवत अजय प्रताप और कॉन्स्टेबल अशोक कुमार टहल रहे थे। तभी उन्हें 46 वर्षीय महिला पुल की रेलिंग के पास दिखाई दी।चौकी इंचार्ज ने महिला को आवाज दी, लेकिन उसने अनसुना कर पुल से नहर में छलांग लगा दी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। उसे बचाने के लिए चौकी इंचार्ज अजय प्रताप, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार और वहां मौजूद युवक नहर में कूद गए। किसी तरह महिला को बाहर निकाला गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम संतोषी पाल बताया। वो हंसनगर राधारमण मार्ग, मैनपुरी की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसके पति विजय कुमार बीएसएफ में हैं। घर पर पुत्रवधू से अनबन होने से नाराज होकर यहां आई थी।जानकारी के बाद महिला का पुत्र कन्हैया मौके पर पहुंचा और मां को अपने साथ ले गया। उधर, मौके पर मौजूद लोग चौकी इंचार्ज अजय प्रताप व कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, युवक चेतन व कुलदीप की सराहना कर रहे थे, जिन्होंने नहर में कूदकर महिला की जान बचाई।