ज्वेलरी खरीदने की चाहत रखने वाले की कीमतों में नरमी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, इनकी कीमतों में नरमी आने के कोई आसार नहीं लग रहा है। आपको बता दें कि एक बार फिर से सोने के साथ की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। दोनों धातु की कीमतें आसमान छू रही है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष के अंत में मौद्रिक नीति में कटौती करने की उम्मीद है। मौद्रिक नीति में कटौती और मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की वजह से गोल्ड की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।