प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया। जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि तीन करोड़ कोरोना योद्धाओं में शामिल नहीं है, सबसे पहले अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण होगा। उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र के बीच चर्चा और सहयोग ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और हमने संघवाद का एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि कोरोना के इस संकटकाल में हमसभी ने एकजुट होकर काम किया और जो सीख लालबहादुर शास्त्री जी ने दी थी उसी रास्ते पर चलने का काम भी किया।