प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 56वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने अगस्त 1947 से मई 1964 तक देश की कमान संभाली थी।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि।’’ नेहरू का निधन 1964 में हुआ था।