दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थकेयर प्रोग्राम बना आयुष्मान भारत

आयुष्मान भारत, जैसा कि इस योजना के नाम से ही इसके उद्देश्य ज्ञात हो जाता है। भारतीय परंपरा में जब भी बड़े-बुजुर्ग किसी को आशीर्वाद देते हैं तो कहते हैं -आयुष्मान भव:, यानी कि सेहतमंद रहने और लंबी आयु का आशीर्वाद। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश भी इसके बिल्कुल समान है, यानि भारतवासियों की स्वास्थय का ध्यान रखना और उनकी लंबी आयु की कामना। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई है। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी है।