कोरोना महामारी के बीच सरकारों को राजस्व जुटाने का एक बड़ा जरिया मिल गया है और वह है शराब की बिक्री। लॉकडाउन 3.0 का सोमवार को पहला दिन था। गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक शराब की दुकानें खोलने की छूट मिल गई थी और इस छूट का खासा फायदा लोगों ने उठाया। 24 मार्च से हुए लॉकडाउन के बाद जो लोग अभी तक अपने घरों से नहीं निकले थे वो भी शराब खरीदने की होड़ में अपने घरों से निकले और सुबह 6-7 बजे से शराब के ठेकों के सामने लंबी-लंबी कतारें लग गईं।इस दौरान कई राज्यों से तो सामाजिक दूरी बनाए हुए शराब खरीदारों की तस्वीरें भी आईं तो कई राज्यों में नियमों की धज्जियां उड़ी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का आलम कुछ ऐसा था कि लोग एक के ऊपर एक चढ़कर शराब खरीदते हुए देखे गए। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शराब की दुकानें बंद करवा दी। कश्मीरी गेट, बुराड़ी जैसे इलाकों में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।