Main Stories अरविंद केजरीवाल आम आदमी के बीच आज दोपहर सवा बारह बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं।। केजरीवाल ने शपथ ग्रहण से ठीक पहले ट्वीट करते हुए दिल्ली के लोगों से कहा कि अपने बेटे को आशीर्वाद देने के लिए रामलीला मैदान जरूर आइये।शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने सभी दिल्लीवासियों को निमंत्रण देने के साथ-साथ 50 लोगों को विशेष तौर पर बुलाया है। इनमें सफाईकर्मी, मेट्रो चालक, किसान आदि शामिल हैं। ये लोग मंच पर मौजूद रहेंगे। केजरीवाल के साथ मंच पर कुल 70 लोग रहेंगे। आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि कुल एक लाख लोग इस शपथ ग्रहण समारोह में जुटेंगे।