शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच हिंदू सेना की ओर से रविवार को प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द कर दिया गया। इसके बावजूद पुलिस ने एहतियात के तौर पर वहां न केवल सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लगा दी। पुलिस को आशंका थी कि भीड़ जुटने से हालात बिगड़ सकते हैं। इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया। दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव और दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा भी हालत पर नजर बनाए रखने के लिए मौजूद रहे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदू सेना ने शाहीन बाग में सड़क खाली कराने को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया था। हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने ट्वीट किया था, कि पुलिस शाहीनबाग में नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाने में विफल रही है।
ऐसे में सुबह दस बजे एकजुट हो कर बंद की गई सड़क को खोलेंगे। यह जानकारी मिलने पर डीसीपी आरपी मीणा ने हिंदू सेना के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और उन्हें समझाया। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधुड़ी को भी वार्ता में शामिल किया गया। इन सबके समझाने पर लोग प्रदर्शन से पीछे हट गए।
डीसीपी मीणा ने बताया हिंदू सेना द्वारा प्रदर्शन को वापस लेने के बाद भी सुरक्षा के मद्देनजर पूरी सावधानी बरती गई। महिला पुलिस कर्मियों की दो टुकड़ियों सहित 12 टुकड़ियों को यहां तैनात किया गया है। इसके अलावा स्थानीय और रिजर्व पुलिस बल को भी लगाया है। गौरतलब है कि शाहीनबाग इलाके में सरिता विहार से नोएडा की ओर आने जाने वाली सड़क 15 दिसम्बर से पूरी तरह से बंद है।