गोरखपुर: फोरलेन पर पोल से टकराकर गिरा आर्मी का जवान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक आर्मी जवान की मौत सड़क हादसे में हो गई। बताया जा रहा है कि जवान बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।चिलुआताल थाना के मजनू चौकी अंतर्गत गौराखाश गांव के सामने कॉलेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन पर कुछ दिनों पहले बिजली का पोल गिरा हुआ था। शनिवार सुबह उसी पोल से टकराकर एक युवक सड़क पर गिरा और पीछे से आ रहा ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान दिलीप पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम हरखपुरा खजुही थाना पनियरा जनपद महराजगंज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने अंबा केपीएसबीपी कॉलेज, हरिहरपुर, संतकबीरनगर जा रहा था कि बीच रास्ते में गिरे पोल से टकराकर गिर गया। पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया।राहगीरों ने घायल अवस्था में उसे देखकर 112 नंबर पर सूचना दी लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गाड़ी नंबर से पता लगाया तब मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने घरवालों को घटना की जानकारी दे दी है।घरवालों ने बताया, ‘मृतक आर्मी में था। वह अपने ससुराल में रहकर बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दे रहा था। इसके लिए उसने 25 दिन की छुट्टी भी ली हुई थी।’ फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।