गुलमर्ग में हुआ शीतकालीन खेलों का आगाज

कश्मीर के गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों का आज यानी कि शनिवार को आगाज हो गया। इस दौरान गुलमर्ग में खेलो इंडिया गेम्स के उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यहां के खेलों का राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही खिलाड़ियों को शीर्ष श्रेणी के कोच और अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। रिजिजू ने कहा कि इन खेलों के आयोजन से घाटी में रोजगार सृजन होगा और साथ ही प्रतिभा रखने वाले बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए मौके भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस खेल के शुरू होने से पर्यटन हथकरघा और अन्य कला को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करना चाहते हैं और इस तरह के कई और कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करेंगे। भाषण के दौरान ही उन्होंने श्रीनगर के लोगों से वादा करते हुए कहा कि अप्रैल में मैं फिर आऊंगा और हम वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देंगे। हमने इसके लिए बहुत कुछ सोचा है।