कांग्रेस का China प्रेम फिर सामने आया

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था और दिसंबर का महीना था। सदन में कांग्रेस के लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी स्पीकर की कुर्सी की तरफ देखते हुए मासूमियत भरे अंदाज में पूछते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ हम आवाज उठाते हैं। उसके खिलाफ हम लड़ाई लड़ते हैं, पाकिस्तान का मददगार चीन है। चीन हमारे खिलाफ पाकिस्तान को मदद देता है। लेकिन चीन के खिलाफ सॉफ्ट क्यों हैं। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्होंने माकूल जवाब दे दिया था। चीन के प्रति सॉफ्ट होने के सवाल का जवाब उस वक्त सत्ताधारी दल की ओर से अधीर को संसद में तो मिल गया था, लेकिन इस बार ये सवाल जिस दल ने उन्हें लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाया है उनसे पूछने की साहस शायद ही अधीर रंजन चौधरी में हो।