Main Stories ( RASHTRAPRATHAM) : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्टर के बारे में कई खुलासे हुए हैं। कई लोग बॉलीवुड में डिप्रेशन और भाई-भतीजावाद को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं। इसमें कंगना रनौत और उनकी टीम सबसे आगे रही है। सुशांत के पिता ने हाल ही में इनकार किया है कि सुशांत किसी भी तरह के डिप्रेशन में नहीं था।
उन्होंने लिखा, ‘मुंबई पुलिस एक्सपोज हो गई है। सुशांत के परिवार ने कहा है कि वह उनपर भरोसा नहीं करते हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड गैंग में डिप्रेशन का धंधा चलाने वाले को भी रिमांड पर लिया जाना चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ट्विटर हैंडल को टैग किया है।
उन्होंने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। इस बीच, टीम कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर तंज कसा है। दीपिका को अक्सर डिप्रेशन के साथ अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए देखा गया है।