आजम खां की हरकतों पर ‘तीसरी आंख’ का पहरा

जिला कारागार में बंद सांसद आजम खां और उनकी पत्नी, बेटे की हरकतों पर जेल प्रशासन सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रख रहा है। आजम खां से कौन मिलने आ रहा है। उनसे कितने लोगों ने मुलाकात की और मुलाकात कितनी देर तक चली, इस पर बाकायदा ऑनलाइन नजर रखी जा रही है। सांसद आजम खां, उनकी पत्नी व बेटे की सीतापुर जेल में मुलाकात को लेकर जहां शुक्रवार सुबह से दोपहर बाद तक सपाइयों और उनके करीबियों का जमावड़ा लगा रहा, वहीं जेल के बाहर भीड़-भाड़ देख कारागार विभाग के आला अफसरों के तेवर बेहद सख्त दिखे।
सपरिवार आजम खां जब से सीतापुर जेल आए हैं, तब से जेल महकमा सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरी जेल पर कड़ी नजर रखे हुए है। आजम खां से सुबह मिलने पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम नरेश के साथ ही कई पूर्वमंत्रियों, विधायकों ने मुलाकात की। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। जेल के बाहर जमावड़ा देख डीजी जेल नाराज हुए।