असल मुद्दों से भटकाने में केजरीवाल सरकार को महारत हासिल है: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 से दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखने में विफल केजरीवाल सरकार और ध्वस्त होती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आज दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने राजघाट पर धरना दिया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए भाजपा विधायक श्री मोहन सिंह बिष्ट,  ओ पी शर्मा, अनिल बाजपेई, जितेंद्र महाजन, अभय वर्मा, अजय महावर उपस्थित थे।
 आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार से हमारी यही मांग है कि समय पर दिल्ली के अस्पतालों में लोगों का समुचित इलाज हो, लोगों को इलाज के लिए दर-दर न भटकना पड़े। अस्पतालों के बाहर लोग दम तोड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी राजनीति में व्यस्त हैं। प्रतिदिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केजरीवाल नए-नए मुद्दों को उठाकर अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश में लगे रहते हैं। अगर विज्ञापन पर खर्च किए हुए करोड़ों रुपए केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने में लगाया होता तो आज दिल्ली की स्थिति बेहतर होती। यह दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी थी कि वह दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखें लेकिन उन्होंने ठीक इसके विपरीत लोगों को स्वास्थ सुविधाओं के अभाव में मरने के लिए छोड़ दिया।