असम की अस्मिता को बीजेपी ही रख सकती है सुरक्षित : नड्डा

Main Stories (RASHTRAPRATHAM)) : असम के चुनावी संग्राम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे। डिब्रूगढ़ की चुनावी सभी में जेपी नड्डा ने कहा कि चुनावी मौसम में यहां पर आकर कई लोग वादे कर रहे हैं। लेकिन असम की अस्मिता को बीजेपी ही सुरक्षित रख सकती है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने असम की सभ्यता को चोट पहुंचाई है। कांग्रेस पार्टी ने असम की सुरक्षा को कभी तरजीह नहीं दी, इसलिए यहां परेशानियां बढ़ती गई। लेकिन पिछले 5 साल में सर्बानंद सोनोवाल की सरकार आई तो असम की तस्वीर बदल दी गई।