लाइफ स्टाइल(Rashtrapratham):- पिछले काफी समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर काफी अच्छे और ऑरिजनल कंटेंट रिलीज किए गये हैं। फिल्म नेल पॉलिश, कागज़ और जीत की जिद जैसी वेब सीरीजों के बाद अब जी5 पर मनोज बाजपेयी की नयी फिल्म ‘साइलेंस … कैन यू हियर इट?’ रिलीज हुई है। मनोज बाजपेयी के फैंस एक बार फिर फैमली मैन 2 से पहले अपने पसंदीदा एक्टर को इस फिल्म में शानदार काम करते हुए देख सकते हैं।
फिल्म ‘साइलेंस को ज़ी स्टूडियोज के बैनर में बनाया गया हैं। निर्देशन अबन भरूचा देवहंस ने किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई और अर्जुन माथुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें साहिल वैद, वकवेर, बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक भी हैं।