लाइफ स्टाइल (Rashtra Pratham): चावल का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। चावल को भिगोने से लेकर उसे पकाने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन चावल पकाने के बाद जो पानी बच जाता है, उसे यूं ही फेंक दिया जाता है।
हालांकि चावल का पानी आपके बालों के लिए बेहद लाभदायक है। यह स्टार्चयुक्त है और जब इसे बालों में अप्लाई किया जाता है तो यह आपके बालों को चिकना और चमकदार बनाता है। साथ ही इससे बालों की ग्रोथ भी काफी तेज होती है। ब्यूटी एक्सपर्ट बताते हैं कि चावल का पानी एक बेहतरीन कंडीशनर की तरह काम करता है।
इसके लिए आप कंडीशनर का उपयोग करने के बजाय शैम्पू करने के बाद चावल के पानी से अपने बालों में अप्लाई करें। यह इलास्टिसिटी और हेयर वॉल्यूम को बढ़ाता है। साथ ही कर्ली हेर्यस को भी मैनेज करने में मदद करेगा।