लाइफ स्टाइल (Rashtra Pratham) :- अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सिद्धार्थ सिर्फ 40 साल के थे। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक चले जाने से पूरा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सीरियल बालिका वधू से उन्होंने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रिएलटी शो बिग बॉस का 13वां सीज़न जीता था, इसके अलावा उन्होंने ख़तरों के खिलाड़ी का सातवां सीज़न भी अपने अपने नाम किया था।
एक ऐसा समय था जब दिल का दौरा और कार्डियेक अरेस्ट के मामले उम्रदराज़ लोगों में देखे जाते थे, लेकिन अब 20-30 साल के नौजवां भी इन बीमारियों के चलते अपनी जान गवां रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है ख़राब लाइफस्टाइल। हेल्दी डाइट न लेना, वर्कआउट न करना, स्मोकिंग और ड्रिंक रोज़ाना करना, बाहर का खाना ज़्यादा खाना, स्ट्रेस, नींद न पूरी होना आदि जैसे कारणों की वजह से आज का युवा जानलेवा बीमारियों का शिकार हो रहा है।