लाइफ स्टाइल (RASHTRAPRATHAM) : मेकअप की शुरूआत में आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती होंगी। लेकिन मॉइश्चराइज अप्लाई करने के बाद और मेकअप अप्लाई करने से पहले आपको एक बार ब्लोटिंग पेपर को यूज जरूर करना चाहिए। मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि यह आपके चेहरे के ऑयली एरिया से अतिरिक्त ऑयल को अब्जार्ब करने में मदद करेगा। इसके अलावा अगर आप चाहें तो मेकअप से पहले मैटिफाई टोनर को भी स्प्रे कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को ऑयली दिखाने से बचाएगा।
वैसे तो ऑयली या रूखी स्किन वाली महिलाओं के लिए मेकअप प्रॉडक्ट को चुनना और उन्हें अप्लाई करना अपेक्षाकृत आसान होता है। लेकिन जब बात कॉम्बिनेशन स्किन की हो तो अक्सर महिलाएं मेकअप करते समय गलती कर बैठती हैं।
मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, कॉम्बिनेशन स्किन की महिला को चेहरे के अलग−अलग एरिया पर डिफरेंट कवरेज की जरूरत होती है। ऐसे में आपको फाउंडेशन सोच−समझकर लगाना चाहिए। आप चाहे तो खासतौर से कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर ऑयली व रूखे एरिया पर अलग−अलग फाउंडेशन लगाएं और उसे ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें।