संजय दत्त को हुआ फेफड़े का कैंसर

 लाइफ स्टाइल (Rashtrapratham) : संजय दत्त के फैंस के लिए मंगलवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया। संजय दत्त बीते एक-दो दिन से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अस्पताल में भर्ती थे। जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एलान किया कि वो फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। यही सुनकर उनके फैंस का हाल बेहाल हो गया। इस एलान के कुछ देर बाद ही खबर आई कि संजय दत्त फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से  ही फैंस ‘संजू बाबा’ के बेहतर स्वास्थय के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी को भरोसा है कि संजय दत्त कैंसर को मात देकर जल्दी ही फिल्मों में वापसी करेंगे। वैसे बता दें कि संजय दत्त ही ऐसे अभिनेता नहीं जो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो इस बीमारी से लड़कर इसे मात देकर अब स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।