Fashion वैलेंटाइन का दिन किसी भी कपल के जीवन में एक खास जगह रखता है, फिर चाहे वह मैरिड हों या अनमैरिड। प्यार के इस खुशनुमा दिन को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस बार वैलेंटाइन पर बेहद खूबसूरत और अलग दिखने की चाह रखती हैं तो अपने कपड़ों के साथ−साथ मेकअप पर भी पूरा ध्यान दें। मेकअप ही आपकी सुदंरता में चार−चांद लगाता है।
अगर मेकअप की शुरूआत में स्किन को ठीक तरह से साफ न किया जाए तो इससे पूरा लुक बिगड़ जाता है। स्किन को मेकअप के लिए तैयार करने के लिए पहले सीटीएम किट यानी क्लीजंर, टोनर व मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। इसके बाद प्राइमर की मदद से एक बेस तैयार करें। अब आप फाउंडेशन व कंसीलर का प्रयोग करें। चूंकि मौसम में अभी भी ठंडक है, इसलिए फाउंडेशन लिक्विड ही चुनें।