लक्मे फैशन वीक में करीना के जलवे

Fashion करीना कपूर की फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं है। फैशन की सही समझ के साथ करीना हमेशा स्टाइल में रहती हैं। कोई भी इंवेट हो, शादी, वैकेशन या फिर प्रोमोशनल इवेंट, करीना सुर्खियां बटोरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। इस बार भी मुंबई में चल रहे लक्मे फैशन वीक  में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रैंप पर अपना जादू दिखाया। ग्रैंड फिनाले पर करीना को ब्राइट ग्रीन गाउन में सभी देखते रह गए। करीना डिजाइनर अमित अग्रवाल के डिजाइन किए हुए गाउन में उतरीं। इस फैशन वीक को 20 साल पूरे हो गए हैं और करीना पिछले 11 सालों से इसका हिस्सा रही हैं। रैंप पर करीना का कांफिडेंस और स्टाइल भी देखने लायक था।