जजमेंटल है क्या’ कहानी है एक डबिंग आर्टिस्ट बॉबी ग्रेवाल बाटलीवाला (कंगना रनौट) की, जो मुंबई स्थित दादरी में रहती है। उसका एक बुरा कल है, जो उसे आज भी डराता है। अपने काम के प्रति बॉबी इतनी समर्पित है कि वह जिस किरदार के लिए डबिंग करती है, असल जिंदगी में भी उससे दीवानगी की हद तक जुड़ जाती है।कभी रौबदार इंस्पेक्टर की वर्दी में तो कभी किसी हॉरर फिल्म की हीरोइन के गाउन में। बॉबी का एक दोस्त (हुसैन दलाल) भी है जो पिछले दो सालों से उसके बॉयफ्रेंड की श्रेणी में आने के लिए जुगत लगा रहा है। बॉबी के घर में केशव (राजकुमार राव) अपनी खूबसूरत पत्नी (अमायरा दस्तूर) के साथ बतौर किराएदार रहने आता है।हैंडसम और रहस्यमय व्यक्तित्व वाले केशव के प्रति बॉबी एक अजीब सा आकर्षण महसूस करती है। इस बीच एक कत्ल हो जाता है, जिसके शक की सुई कभी केशव की तरफ घूमती है, तो कभी बॉबी की तरफ। कभी लगता है कि हो न हो, बॉबी ही कातिल है, तो कभी लगता है, केशव कीभोली सूरत के पीछे जरूर एक डरावना चेहरा छुपा है।