फैशन टूर पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज से अक्सर सभी को चौंकाती रहती हैं। बात चाहे उनकी ड्रेसिंग सेंस की हो या फिर उनके ग्लैमरस एटिट्यूड की, वह दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचना बखूबी जानती हैं। प्रियंका की यही बात उन्हें औरों से अलग बनाती है। वहीं, कई बार उनको ट्रोलरों का शिकार भी होना पड़ता है। मेट गाला में अपने लुक को लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। खैर इन दिनों प्रियंका अपनी हालिया तस्वीरों को लेेकर चर्चा में हैं।