Fashion सर्दियों में लोग तरह-तरह के परिधानों में नजर आते हैं। जिसमें कुछ लोगों की सर्वप्रथम रुचि कलरफुल, विभिन्न डिजाइनों से युक्त स्वेटर, स्कार्फ और मफलर होते हैं। फैशन की इस दुनिया में सबसे ज्यादा युवाओं की प्राथमिकता होती है चाहे पुरुष हो या महिला। ये सभी सबसे अलग और आकर्षित लगने के लिए तरह–तरह के ड्रेसेस को कलरफुल वूलन स्कार्फ और मफलर से कंबाइन करके नये लुक में दिखने का प्रयास करते रहते हैं। यह सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी स्कार्फ के माध्यम से ये सभी आकर्षक दिखने का भरसक प्रयास करते रहते हैं। देश में विदेशी विचारों के साथ- साथ उनके पहनावे को अपनाने का दौर भी तेजी से चल रहा है। आजकल युवा इन स्कार्फ और मफलर का उपयोग सर्दियों से बचने के लिए कम बल्कि स्टाइलिश दिखने के लिए ज्यादा कर रहे हैं।
आइए हम सभी स्टाइलिश स्कार्फ और मफलर पहनने के तरीक़े की ओर देखते हैं जो सभी को दूसरों से बेहद खास और अलग दिखने में मदद करेगा।