किचन में मौजूद चीज़ों से बना हेयर मास्क बेजान बालों में लाएगा नई जान

 लाइफ स्टाइल (Rashtra Pratham) आज के समय में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसे बालों से जुड़ी कोई समस्या न हो। हेयरफॉल से लेकर डैंड्रफ, दोमुंहे, रुखे बाल अधिकांश महिलाओं की परेशानी का सबब है। इनसे निपटने के लिए वह कई महंगे, शैंपू, कंडिशनर और सीरम का इस्तेमाल करती हैं, मगर नतीजा सिफर ही रहता है। यदि आप भी रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो इंटरनेट पर हेयर कंडिशनर तलाशने की बजाय घर में मौजूद चीज़ों से ही बनाइए हेयर मास्क और अपने बालों को बनाइए स्वस्थ, घना, मुलायम और चमकदार।यदि केला ज़्यादा पक गया है और आप उसे फेंकने जा रही हैं तो उसे फंकने की बजाय इससे हेयर मास्क बना लीजिए। एक केले में थोड़ा सा एलोवेरा (ताजा एलोवेरा जेल) और 1 टेबलस्पून दही डालकर मिक्सर में बारीक पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा सा नारियल/ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और स्कैल्प व बालों पर लगाकर कम से कम आधे घंटे रहने दें। इसके बाद आप चाहें तो सिर्फ ठंडे पानी या माइल्ड शैंपू से बाल धो सकती हैं। यह आपके बेजान बालों में नई जान डाल देगा।बेसन का इस्तेमाल आप चेहरे पर तो करती ही हैं, अब बालों पर भी इसे लगाकर देखिए। इसे बनाने के लिए तीन टेबलस्पून काले चने को रातभर भिगोकर रखें और सुबह मिक्सर में इसका पेस्ट बना लें। पानी की बजाय इसमें एक कप दही डालकर पेस्ट बनाएं। अब इसमें एक अंडा और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस पैक को स्कैल्प और बालों पर लगाकर आधे घंटे रहने दें। फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।